नई दिल्ली, 23 फरवरी: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने दो कैच लेकर वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।
इस मुकाबले के दौरान कोहली के वनडे करियर में कैचों की संख्या 158 हो गई, जिससे उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अजहरुद्दीन ने अपने करियर में 156 कैच लिए थे।
कोहली, जो अपनी बल्लेबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं, ने इस उपलब्धि के साथ भारतीय क्रिकेट में एक और महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके इस रिकॉर्ड को लेकर क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों ने जमकर सराहना की है।