माहिलपुर में विजिलेंस विभाग ने अचानक छापेमारी कर रंगे हाथ नायब तहसीलदार समेत चार पकड़े

0
673

माहिलपुर। किरण। सब तहसील माहिलपुर में सोमवार शाम उस समय खलबली मच गई जब माहिलपुर के एक व्यक्ति द्वारा की शिकायत पर शहीद भगत सिंह नगर व होशियारपुर की विजिलेंस टीमों ने सांझे ऑपरेशन दौरान सब तहसील में अचानक छापेमारी कर नायब तहसीलदार,रजिस्ट्री क्लर्क, वसीका नवीस एवं उसके सहयोगी को रिश्वत लेते समय रंगे हांथ पकड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सब तहसील के मुलाजिमों द्वारा काम करवाने वाले लोगों की लूट से लोग काफी परेशान थे। पकड़े गए तीन व्यक्तियों को विजिलेंस विभाग अपनी गाड़ियों में लेकर गए और नायब तहसीलदार अपनी गाड़ी में बैठकर उनके साथ गए।
प्राप्त जानकारी मुताबिक माहिलपुर शहर के वार्ड नंबर 13 के निवासी पूर्व आर्मी सैनिक धर्म सिंह ने विजिलेंस विभाग के पास शिकायत की थी कि वह सब तहसील माहिलपुर में अपने 7-7 मरले के प्लांटों की दो रजिस्टरी करवाने के लिए गया। जिनको को करवाने के लिए उसने नायब तहसीलदार संदीप कुमार, रजिस्टरी क्लर्क मनजीत सिंह निवासी धपल्ला, वसीका नवीस राजिंदर नाथ एवं उसका सहयोगी बलविंदर लाल निवासी होशियारपुर ने 12 हजार रुपए की मांग की उसने रजिस्ट्री के पैसे काम करने की बात की तो वह नहीं माने जिससे परेशान होकर धर्म सिंह ने उनकी शिकायत विजिलेंस विभाग में कर दी। जो सोमवार सुबह से ही डीएसपी सुरिन्दर सिंह शहीद भगत सिंह नगर एवं डीएसपी निरंजन सिंह होशियारपुर एवं एएसआई अजयपाल सिंह समेत टीम पूरी तैयारी के साथ छानबीन की और बाद दोपहर 3.0 बजे के करीब अंदर दाखिल होकर दरवाजे बंद कर दिए और किसी भी व्यक्ति को अंदर नही जाने दिया। शाम पांच बजे के करीब विभाग की टीम मनजीत सिंह, राजिंदर नाथ एवं बलविंदर लाल की अपनी गाड़ियों में और नायब तहसीलदार संदीप कुमार को अपनी गफी में लेकर होशियारपुर के लिए रवाना हो गए। इस बारे डीएसपी निरंजन सिंह ने कहा कि अभी कार्रवाई जारी है जांच पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा। विभाग की टीम ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।
फोटो 22 परमजीत माहिलपुर 1
काबू कर लेकर जाती विजिलेंस विभाग की टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here