वैक्सीन ही है कोराना का एकमात्र सटीक इलाज, अपनी और दूसरों की जिंदगी करें सुरक्षित: संजीव अरोड़ा

0
652

होशियारपुर । भारत विकास परिषद की तरफ से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में म्युनिसिपल लाइब्रेरी, नजदीक घंटाघर लेबर शैड में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 100 लोगों ने कोरोना की दूसरी एवं बूस्टर डोज़ लगवाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आई टीम जिसमें डा. राहुल, हरमन व दीपक शामिल थे ने कैंप में टीकाकरण करवाने पहुंचे लोगों के वैक्सीन लगाई। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन ही एकमात्र सटीक इलाज है तथा हमें बिना देरी के पहली, दूसरी और बूस्टर डोज़ लगवानी चाहिए। ऐसा करके ही हम अपनी और दूसरों की जिंदगी सुरक्षित कर सकते हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगों को डोर स्टैप पर वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि कोविड को जड़ से खत्म किया जा सके। इसलिए हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम इसके प्रति सुचेत रहें व समय पर डोज़ लगवाएं। इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल व प्रोजैक्ट चेयरमैन विजय अरोड़ा ने बताया कि कैंप में 25 लोगों को बूस्टर, 38 लोगों को कोवीशिल्ड तथा 20 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई तथा उनके आधार कार्ड से एंट्री की गई ताकि उन्हें प्रमाणपत्र मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर वह वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं ताकि उनका रिकार्ड रखा जा सके। उन्होंने कैंप में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम और इसके आयोजन में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजिंदर मोदगिल, विजय अरोड़ा, शाखा बग्गा, तरसेम मोदगिल, विनोद पसान, नील शर्मा, नरोत्तम दास, अनुज जैन व अश्विनी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here