दो सगी बहनों की जलने से मौत , पिता का शव नहर से मिला -हत्या का मामला दर्ज़

0
584

चंडीगढ़। हिसार के आदमपुर खंड के गांव मोहब्बतपुर की ढाणियों में 16 मार्च अलसुबह लगी आग में जलने से दो सगी बहनों की मौत के मामले में गायब पिता का शव राजस्थान के झांसल गांव में सिद्धमुख नहर में मिला है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एसपी के सिक्योरिटी एजेंट की शिकायत पर एफआईआर की है।

ढाणी मोहब्बतपुर निवासी छोटूराम की तीन लड़की 19 साल की मोनिका, 16 साल की खुशबू, 17 साल की रिंकू और बेटा 13 साल का शुभम मंगलवार रात को घर में अंदर कमरे में चारपाइयों पर सो रहे थे। छोटूराम बरामदे में सो रहे थे। बुधवार की सुबह करीब तीन बजे कमरे में अचानक आग लग गई। जिसमें खुशबू और शुभम ने शोर मचाया। पास के मकान से उनका ताऊ पवन और पवन का लड़का राहुल बचाने के लिए आए लेकिन आग अधिक तेजी से फैली होने के कारण मोनिका व रिंकू को नहीं बचाया जा सका। दोनों की आग में जलने से मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद से छोटूराम घर से गायब था और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। मौके से एक डीजल की खाली बोतल मिली थी।

हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह गांव मोहब्बतपुर में घटना स्थल पर पंहुचकर मुआयना किया था। शुक्रवार को पुलिस को राजस्थान के गांव झांसल में सिद्धमुख नहर में शव मिला। शव की पहचान मोहब्बतपुर निवासी छोटूराम के तौर पर हुई। पुलिस ने इस मामले में एसपी के सिक्योरिटी एजेंट की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है। इसमें लड़कियों के पिता छोटूराम व अन्य परिवारजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here