ऊना में मैड़ी मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, दो की मौत ,50 लोग घायल

0
357

ऊना। संवाददाता। अंब उपमंडल के गांव ठठ्ठल में सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटकर करीब 20 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए। इनमें से 10 घायलों को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के तरनतारन जिला से लोग ट्रक में सवार होकर मैड़ी होली मेले में आए थे।

मेले समाप्त होने के बाद सभी सोमवार सुबह घर लौट रहे थे कि ठठ्ठल पेट्रोल पंप के निकट ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 20 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में 42 वर्षीय जगतार सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव मल्ल्यिां खुर्द, जिला तरनतारन और 40 वर्षीय राजकौर पत्नी रंजीत सिंह निवासी गांव मुरादपुर, जिला तरनतारन की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक में बाबा सुखदेव सिंह निवासी मुरादपुर जिला तरनतारन पंजाब की संगत थी।

सभी लोग नौ मार्च को मैड़ी मेले में आए थे और उन्होंने कुज्जासर के समीप डेरा लगाया था। रविवार रात्री पंजे का प्रसाद लेने के बाद सभी अपने घरों को लौट रहे थे कि उनका ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक को बाबा सुखदेव सिंह का पुत्र चरणजीत सिंह चला रहा था। वह खुद भी हादसे में घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने सिविल अस्पताल अंब पहुंचकर बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here