अपनी कीमती जाने बचाने के लिए कोविड की वैक्सीन के दो टीके अवश्य लगवाएं ; तीक्ष्ण सूद

0
390

होशियारपुर। 21 अक्टूबर को देश में कोविड टीकाकरण के 100 करोड़ पार होने से उत्साहित होकर भाजपा पंजाब पंचायती राज सैल के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय पठानिया तथा सरपंच श्रीमती हरजिंदर कौर के सहयोग से कोविड टीकाकरण का कैंप लगाया गया। इस कैंप में करीब 100 लोगों द्वारा टीकाकरण करवाया गया। टीकाकरण करवाने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बनता था
। विजय पठानिया ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भाजपा के हर घटक ने तन मन धन से सहयोग किया। लोगों की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हमें कीमती मार्गदर्शन मिला है। अब पहले से आधे से भी कम समय में अगला 100 करोड़ पार करने के लक्ष्य के लिए लोगों को प्रेरित करके टीके लगवाये जा रहे हैं। इस मौके पर विशेष रूप से कैंप में उपस्थित हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण के साथ-साथ हर तरह की सहुलियत दी जा रही है। जहा भी शहरों तथा गांवों में लोगों के घरों तक पहुंच करके वैक्सीनेशन लगवाने की मांग आती है। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा कैंप लगाकर लोगों के द्वार तक पहुंचकर टीकाकरण करते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी कीमती जाने बचाने के लिए जल्दी से जल्दी सभी को अपना टीकाकरण करवाना चाहिए। इस मौके पर यशपाल शर्मा, राजेश कुमार, हरनीत कौर एएनएम, आशा रानी, कमलेश कौर, आशा रानी आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here