यूक्रेन से लौटी मेडिकल छात्रा नलनी से तीक्षण सूद ने की मुलाक़ात , नलनी ने सुनाई दिल दहलाने वाली कहानी

0
679

होशियारपुर : पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के साथ भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, सतीश बावा, मीनू सेठी, यशपाल शर्मा ने आज गांव खड़कां स्थिति रिषी आहलूवालिया के निवास स्थान पर पहुंचकर यूक्रेन से सकुशल पहुंची एम.बी.बी.एस की तृतीय वर्ष की छात्रा नलनी कौर आहलूवालिया तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात हुई तथा यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के बारे में जानकारी हासिल की तथा कुमारी नलनी तथा उसके परिवारिक सदस्यों से श्री अमरजीत सिंह अहलूवालिया, जसदेव सिंह आहलूवालिया तथा रिषी आहलूवालिया (पिता)ने बताया कि तीन दिन पहले पहुंची नलनी ने बताया कि यूक्रेन-रूसी युद्ध में वहां से सकुशल अपनी जान बचाकर भारत पहुंचना एक बहुत ही मुश्किल काम था, परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रभाव तथा केंद्र सरकार की कूटनीतिक व्यवस्था के चलते तिरंगे की आड़ में ना केवल छात्रों को जीवनदान मिला परन्तु उनकी सकुशल घर वापसी भी संभव हुई है। उन्होंने कहा कि तिरंगा लेकर चलने वाले सभी लोगों को रूस तथा यूक्रेन दोनों की सेनाएं व प्रशासन घर वापसी का मार्ग साफ कर रहे थे /उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी है,जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है। आहलूवालिया परिवार ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा उनके घर आकर उनकी बेटी का कुशल किशेम पूछना मोदी जी की पार्टी भाजपा का लोगों के प्रति स्नेह तथा संवेदनशीलता दिखाता है,जिसके हम सदा आभारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here