तिहाड़ के अधिकारियों ने करोड़ों ऐंठ लिए, चंद्रशेखर ने किया दावा, ईडी ने कहा- जेल में घूस देकर चलाता था उगाही का धंधा

0
278

नई दिल्ली : तिहाड़ में बंद कथित महाठग चंद्रशेखर ने जेल के अधिकारियों की तरफ से 12 करोड़ रुपये ऐंठ जाने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में कुछ अधिकारियों ने उससे 12.5 करोड़ रुपये ऐंठे हैं। सुकेश ने कहा कि उसने खुद को प्रताड़ित होने से बचाने के लिए यह पैसे दिए। वहीं, ईडी ने इस बात की भी पुष्टि की कि सुकेश ने जेल के अंदर अधिकारियों को घूस दी ताकि वह अपना उगाही का धंधा अंदर से ही चला सके। इस मामले पर शीर्ष अदालत ने चंद्रशेखर से सवाल किये कि आखिरकार उसकी ओर से किसने पैसों का भुगतान किया। कोर्ट ने ने कहा कि वह ‘मामले की जड़’ में जाएगा।

किसको पैसे दिए, किसके जरिये दिए, पूरी जानकारी दें
सुकेश और उनकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी जान के कथित खतरों के मद्देनजर तिहाड़ जेल से दूसरी जगह ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस एस. आर. भट और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा कि हम याचिकाकर्ता को उन व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश देते हैं, जिन्हें भुगतान किया गया। इसके साथ ही, हम अपनी ओर से उन्हें किए गए पेमेंट की डिटेल देने का निर्देश देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता यह भी बताएं कि उसने किन लोगों और किनके जरिये पैसे दिए। कोर्ट ने कहाकि सुनवाई की अगली तारीख तक सभी ब्योरा पेश करें। मामले की सुनवाई अब 26 जुलाई को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here