हलका वासियों के मिल रहे समर्थन ने परहार की जीत यकीनी बनाई-बैनीवाल

0
466
होशियारपुर। विधान सभा हलका होशियारपुर से बसपा -अकाली दल गठजोड के सांझे उममीदवार वरिंदर सिंह परहार को हलके के लोगों की तरफ से दिए जा रहे प्यार और समर्थन से स्पष्ट हो चुका है कि लोग बसपा -अकाली दल गठजोड की सरकार बनाने जा रहे हैं और हलके से वरिंदर सिंह परहार को बड़ी लींड के साथ जिताकर पंजाब विधान सभा में भेजेंगे, यह प्रगटावा बसपा के पंजाब इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीवाल ने एक स्थानीय होटल में गठजोड के वर्करों की रखी हुई मीटिंग को संबोधन करते हुए किया। उन्होंने आगे कहा कि वरिंदर सिंह परहार पिछले लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र के साथ जुड़े हुए इमानदार व्यक्ति हैं और किसी भी सरकार में ऐसे इमानदार नेताओं की हमेशा जरूरत रहती है जो कि लोगों की माँगें पुरी करवा सकें। रणधीर बैनीवाल ने कहा कि विधान सभा हलका होशियारपुर के लोगों ने पिछले समय दौरान कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को जिताकर पंजाब विधान सभा में भेजा लेकिन इन पार्टियों के नेता जीतने के बाद उन लोगों को भूल गए जिन्होंने इनको वोटें दीं थीं परन्तु वरिंदर सिंह परहार जीतने के बाद भी अपने लोगों के दरमियान ही रहेंगे। इस मौके वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि हलके के लोगों की तरफ से जो प्यार दिया जा रहा है उसके लिए हमेशा लोगों का ऋणी रहूँगा और इस प्यार और सत्कार के बदले हलके का रिकार्ड विकास करवा कर हलका निवासियों को सभी सहूलतें देना मेरी पहल होगी। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे लिए कोई व्यापार नहीं है बल्कि समाज सेवा का दायरा बढ़ाने का एक जरीया है और इस जरिए के द्वारा मैं लोगों के हक उनको दिलाऊँगा और सबका बराबर विकास पूरी इमानदारी के साथ करवाया जाएगा। वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि पंजाब के लोगों को पता चल चुका है कि सूबे का विकास इनकी अपनी, क्षेत्रीय पार्टियाँ बसपा और अकाली दल ही कर सकतीं हैं जब कि दिल्ली से चलने वाली पार्टियाँ को पंजाब के लोगों के भले की कोई फिर्क नहीं है। इस मौके बसपा के जनरल सचिव सुमित्तर सिंह सीकरी, एडवोकेट रणजीत कुमार, लखविंदर टांडा, गुरलाल सैला जनरल सचिव बसपा, लाल चंद भट्टी, मनिंदर शेरपुरी,नेतरपाल कौर परहार, जसवीर सिंह, हरजीत लाडी, राज कुमार, मलकीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।
कैप्शन -मीटिंग को संबोधन करते हुए रणधीर बैनीवाल और मंच पर मौजूद वरिंदर सिंह परहार और अन्य नेता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here