किसानों ने की नारेबाजी गांवों को पर्याप्त बिजली न मिलने के विरोध में

0
547

तपा (बरनाला) : गांव दराका के किसानों ने खेतों के लिए पर्याप्त बिजली न आने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) की अगुआई में बिजली बोर्ड तपा के सामने एकजुट होकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के कारण उनकी विभिन्न फसलें खराब हो रही हैं।

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेताओं ने पंजाब सरकार व बिजली बोर्ड खिलाफ मोर्चा खोलते कहा कि दराका फीडर अधीन आते गांव की खेती बिजली पर्याप्त मात्रा में न मिलने के चलते किसानों की मक्की, मूंगी, पेठा आदि फसलें बर्बाद हो गई है। सरकार व बिजली बोर्ड का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। पीड़ित किसानों ने चेतावनी देते कहा कि यदि दराका फीडर खेतों की बिजली सप्लाई को निर्विघ्न चालू न किया गया तो हाईवे पर धरना देकर रोड़ जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।आगामी दिनों में इस समस्या का हल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here