सूरी के संस्कार को लेकर अड़ गया था परिवार, प्रशासन ने मानी मांग

0
251

अमृतसर : सुधीर सूरी के संस्कार को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और थोड़ी देर में ही अपना फैसला बदल लिया। प्रशासन नजरबंद लोगों को छोड़ने के लिए मान गया है। अब कुछ ही देर बाद सुधीर सूरी की अंतिम शव यात्रा निकाली जाएगी। सबसे पहले उनकी शव यात्रा उनके दफ्तर साइन ट्रेवल से होती हुई दुर्गियाना मंदिर शिवपुरी पहुंचेगी। यह सारी जानकारी सुधीर सूरी के भाई बृजमोहन सूरी ने दी।

बता दें कि कुछ देर पहले सुधीर सूरी के संस्कार को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया था। इस दौरान सूरी के भाई का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जब तक नजरबंद किए हुए  शिव सेना के लोगों को प्रशासन नहीं छोड़ेगा तब तक वह सुधीर सूरी का संस्कार नहीं करेंगे। प्रशासन की तरफ से अमृतसर के अलावा बाहर से आने वाले शिव सेनिकों को नहीं आने दिया जाएगा वह संस्कार नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here