Home Big Stories कार को बचाते बस हुई बेकाबू, दो घायल, एक पीजीआइ रेफर

कार को बचाते बस हुई बेकाबू, दो घायल, एक पीजीआइ रेफर

0
528

नंगल: शहर के निकट शुक्रवार को नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 पर बस, कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए। उनमें से एक को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है। सुबह 11 बजे हुए हादसे में बस चालक की समझदारी से कई लोगों की जान बच गई है, हादसा उस समय हुआ, जब नया नंगल सेक्टर पांच की तरफ से जैसे ही एक कार चालक महिला एनएच पर प्रवेश हुई, तभी मैहतपुर की तरफ से आ रही शर्मा ट्रैवल कंपनी की निजी बस नंबर एचपी 72सी 7898 से उसकी टक्कर हो गई। बस के चालक ने कार को बचाने के लिए बस को दूसरी तरफ घुमाते हुए हादसे को रोकने की कोशिश की, लेकिन बस की चपेट में मैहतपुर की तरफ जा रहा एक मोटरसाइकिल सवार आ गया। बस अनियंत्रित होने की वजह से ब्लिंकर लाइटों के खंभे से जा टकराई। जिस समय बस अनियंत्रित होकर बस स्टाप की तरफ बढ़ी, तो उस समय वहां व्यस्त रहने वाले चौराहे पर लोग नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा होने स टल गया। हादसे में कार नंबर पीबी 12 एबी 7374 पर हिमाचल जा रही महिला मीनू घायल हुई है। इसके अलावा मैहतपुर में कार्यरत मोटरसाइकिल नंबर पीबी 07एई 3427 पर जा रहा गांव पूना निवासी पंचायत सचिव घायल हुआ है, जिसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पहले भी यहां चौक पर लगातार हादसे होते रहे हैं। वही वीरवार को कलसेहड़ा गांव के पुल पर भी हिमाचल की तरफ से आ रही एचआरटीसी की बस के साथ एक कार की टक्कर हुई थी, इसमें कार काफी क्षतिग्रस्त हुई, जबकि इस कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं। लोगों ने अंडरपास बनाने की मांग की एनएच एक्सटेंशन 503 के इस टू लेन मार्ग पर ही पहले एक नहीं, कई हादसे हो चुके हैं। इसके मद्देनजर ही लोग यहां मांग उठा रहे हैं कि रामपुर सानीं तथा शिवालिक एवेन्यू के खूनी चौराहे पर जल्द निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर के रास्ते अंडरपास बनाया जाए। अभी तक सब वे बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। पिछले दिनों 27 मार्च को सांसद मनीष तिवारी ने भी इस इलाके का दौरा कर लोगों को राहत दिलाने का भरोसा दिलाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »