सुमेश सोनी को पार्टी से निकाला जा चुका है, कांग्रेस में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं: डा. नंदा

0
517

होशियारपुर । कांग्रेस पार्टी का नाम प्रयोग करके आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले सुमेश सोनी को पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निकाला जा चुका है। इसलिए वह कांग्रेसी नहीं है व कांग्रेस का उनके साथ कोई सबंध नहीं है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान डा. कुलदीप नंदा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। डा. नंदा ने कहा कि सुमेश सोनी द्वारा आम आदमी पार्टी में शामिल होते हुए खुद को कांग्रेस का मीडिया प्रभारी बताना बिलकुल गलती है। क्योंकि, जिस व्यक्ति को पार्टी निकाल देती है वह उसका पदाधिकारी या कार्यकर्ता नहीं रहता। इसलिए सोनी द्वारा लोगों को झूठ बोल कर शहर वासियों को गुमराह करने का प्रयास किया गया है, जिसे लोग जान चुके हैं और यह भी समझ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी झूठों की पार्टी है तथा यह कांग्रेस से निकाले हुए लोगों का एक ऐसा समूह है जो जनता को गुमराह करने के सिवाये कुछ नहीं कर रहा। डा. नंदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अनुशासनहीनता कभी बर्दाश्त नहीं करती तथा इसके चलते ही सोनी को निकाला गया था। इसके बाद सोनी आजाद प्रत्याशी के तौर पर निगम चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें उसकी बहुत बुरी हार हुई थी। उन्होंने जनता से अपील की कि वह ऐसे झुठे एवं पार्टी से निकाले हुए लोगों से सुचेत रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here