सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने स्वामी दयानन्द सरस्वती की जयंती पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

0
401

होशियारपुर। सौरभ बागी। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में जयंती पर स्वामी दयानन्द सरस्वती को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने उनके जीवन पर रोशनी डालते हुए छात्रों को बताया कि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी एक महान देशभक्त एवं मार्गदर्शक थे, जिन्होंने अपने कार्यो से समाज को नयी दिशा दिखाई थी। महात्मा गांधी जैसे कई वीर पुरुष स्वामी दयानन्द सरस्वती के विचारों से प्रभावित थे। उन्होंने जीवन भर वेदों और उपनिषदों का पाठ किया और संसार के लोगो को उस ज्ञान से लाभान्वित किया। उन्होंने मूर्ति पूजा को व्यर्थ बताया तथा निराकार ओमकार में भगवान का अस्तित्व है, यह कहकर उन्होंने वैदिक धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताया। वर्ष 1875 में स्वामी दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की तथा 1857 की क्रांति में भी स्वामी जी ने अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने राष्ट्र में व्याप्त कुरीतियों एवं अंधविश्वासो का सदैव विरोध किया। वह आधुनिक भारत के निर्माता थे। डायरेक्टर सूद ने सभी छात्रों को स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलते हुए भारतीय समाज को सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

फोटो कैप्शन
जयंती पर स्वामी दयानन्द सरस्वती को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्टाफ के साथ छात्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here