सतलुज दरिया में दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की डूबने से मौत

0
261

लुधियाना : सतलुज दरिया में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। नूरवाला रोड स्थित नानक चंद कालोनी का रहने वाले 16 वर्षीय दीपक चौधरी का परिवार मूल रूप से बिहार के बक्सर जिला के गांव दुमराव का रहने वाला है। शव को फिलहाल सिविल अस्पताल स्थित मार्चरी में रखा गया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसे परिवार को सौंपा जाएगा। वहीं बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भोला चौधरी लंबे समय से बिहार से आकर लुधियाना में बस गया है। वीरवार को उसके बेटे दीपक ने मां को बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नहाने जा रहा है। उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ कासाबाद सतलुज के पास एक गुरुद्वारे में गया, जहां उन्होंने लंगर खाया। उसके बाद वह सतलुज में नहाने चले गए।

नहाने के दौरान संतुलन खो बैठा दीपक, पानी के बहाव में लगा बहने

नहाने के दौरान दीपक संतुलन खो बैठा और वह पानी के बहाव में बहने लगा। उसे डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन आसपास कोई न होने के कारण वह अपने दोस्त को बचा नहीं सके। इसी दौरान कुछ लोग उधर से गुजरे तो दीपक के दोस्तों ने उन्हें बताया कि उनका साथी सतलुज में डूब गया है। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया और लगभग 2 घंटे के बाद गोताखोर नदी पर पहुंचे। उन्होंने कुछ देर में ही दीपक को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने घरवालों को सूचित किया और दीपक के शव को मार्चरी पहुंचाया। गाैरतलब है कि शहर में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here