श्री गुरु नानक देव प्रकाश पर्व, SGPC ने इतने श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान किया रवाना

0
191

अमृतसर : पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब में सिख तीर्थयात्रियों का एक जत्था रवाना किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते जत्थे में जाने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि  उनके मन में बहुत चाव है कि वह पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करने के लिए  जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर सिख की इच्छा होती है कि वह बिछड़े गए गुरुद्वारों के दर्शन करें। वे बहुत भाग्यशाली हैं जिन्हें यह अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान   में अलग-अलग गुरुद्वारों के दर्शन करने के बाद वे भारत वापिस लौटेंगे।

गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजी गए जत्थे में 910 श्रद्धालुओं को वीजे प्राप्त हुए हैं। भारत से पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के मनों में खुशी देखने को मिल रही थी कि वह पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान पर नतमस्तक होने जा रहे हैं। इस दौरान एस.जी.पी.सी. सदस्य भाई मनजीत सिंह ने कहा कि 1496 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन को भेजे गए, जिसमें से 910 तीर्थयात्रियों को दूतावास ने वीजा जारी किया है। उन्होंने कहा कि दूतावास की ओर से 586 तीर्थयात्रियों को वीजा नहीं दिया गया। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि सिख तीर्थयात्रियों का वीजा रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है। तीर्थयात्रियों को वीजा नहीं मिलने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here