कांग्रेस और भाजपा को झटका, बजवाड़ा के कई परिवार बसपा में शामिल

0
440

होशियारपुर। सूबे के लोग जान चुके हैं कि पंजाब का भविष्य बसपा-अकाली दल गठजोड के नेतृत्व नीचे सुरक्षित है इस लिए रोजाना बड़ी संखया में लोग गठजोड का हिस्सा बन रहे हैं, यह प्रगटावा विधान सभा हलका होशियारपुर से बसपा -अकाली दल गठजोड के सांझे उममीदवार स. वरिंदर सिंह परहार की तरफ से हलके के गाँव बजवाड़ा में तब किया गया जब बड़ी संखया में गाँव वासियों की तरफ से कांग्रेस और भाजपा को अलविदा कहते हुए बसपा में शामिल होने का ऐलान किया गया। इस मौके बसपा में शामिल होने वाले लोगों का वरिंदर सिंह परहार और बसपा के जनरल सचिव पंजाब स. सुमित्तर सिंह सीकरी की तरफ से भरवाँ स्वागत किया गया और कहा गया कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को पूरा मान सममान दिया जाएगा। इस समय वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि हलके के लोगों ने कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को समय -समय सिर वोट डालकर कामयाब किया लेकिन जीतने के बाद यह नेता लोगों को भूल गए, उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हलके के कांग्रेसी विधायक सुंदर शाम अरोड़ा यदि चाहते तो हलके का रिकार्ड विकास करवा सकते थे लेकिन इस तरह हुआ नहीं और पिछले सालों दौरान उनकुछ कु कांग्रेसी नेताओं का ही विकास हुआ जो कि विधायक के नज़दीकी हैं। वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि राजनीति में समाजसेवी लोगों की जरूरत है ना कि उन लोगों की जो राजनीति को व्यापार समझते हैं लेकिन पिछले सालों दौरान कुछ बड़े लोगों ने राजनीति को भी एक बिजनिस बना लिया है जिस कारण सरकार और आम लोगों दरमियान दूरियाँ बढ गई हैं और अब समय आ गया है जब आम लोगों को चाहिए कि उन नेताओं को राजनीति से बाहर करे जो आम लोगों की भलाई की जगह अपना ख़ुद का विकास करने के लिए इस तरफ आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में बसपा -अकाली दल गठजोड की सरकार बनने के बाद जहाँ नौजवानों को रोजग़ार दिया जाएगा वहाँ ही जरूरतमंद लोगों तक सहूलतें पहुँचतीं की जाएंगी। इस मौके बसपा में शामिल होने वालों में करन घई, नितिन अटवाल, अमरनाथ, विपन कुमार आदि ने कहा कि कांग्रेसी विधायक पिछले सालों दौरान हलके का विकास करवाने में असफल रहे हैं इस लिए उन्होंने बसपा का साथ देने का फ़ैसला किया है। इस समय लाल चंद भट्टी, जसबीर सिंह, प्रभपाल बाजवा, डाक्टर सुच्चा सिंह हीर, प्रिंस बजवाड़ा, बिंदर सरोआ, चरनजीत चंन्नी, तीर्थ सिंह हीर आदि भी उपस्थित थे।
कैप्शन -कांग्रेस और भाजपा को छोडक़र बसपा में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए वरिंदर सिंह परहार और अन्य नेता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here