एसजीपीसी सदस्य बलदेव सिंह चूंघा 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

0
401

बरनाला (नवीन): मुख्यमंत्री भगवंत मान का बचाव करने की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य जत्थेदार बलदेव सिंह चूंघा को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। अकाली दल बादल ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जत्थेदार बलदेव सिंह चूंघा ने तख्त श्री दमदमा साहिब में बैसाखी के अवसर पर गए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के शराब पीए हुए होने के आरोपों का खंडन किया था। उनके बयान का शिरोमणि अकाली दल ने नोटिस लिया और उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

सोमवार को बीबी प्रधान कौर गुरुद्वारा बरनाला में शिरोमणि अकाली दल बादल के जिला प्रधान बाबा टेक सिंह धनौला, एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार परमजीत सिंह खालसा, हलका इंचार्ज भदौड़ सतनाम सिंह राही व यूथ विंग पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दविंदर सिंह ने बताया कि एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार बलदेव सिंह चुंघा को पार्टी विरोधी बयान देने पर पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here