होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में ” नई शिक्षा नीति – 2020 ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कॉलेजों के डायरेक्टर प्रिंसिपल , विभाग प्रभारियों व् अध्यापकों ने भाग लिया।
सेमिनार के दौरान प्रो. देसराज शर्मा ने नई शिक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके उद्देश्य और लाभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को इस नीति के तहत शिक्षा में आए बदलावों और नई संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने भी छात्रों और अध्यापकों को संबोधित किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति को देश के युवाओं के लिए एक प्रगतिशील कदम बताया और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के महत्व पर जोर दिया।
इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने आये हुए मेहमानों स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रिंसिपल और अध्यापकों को नई शिक्षा नीति के महत्व और इसके उपयोग से अवगत कराना था। इस मौके डॉ मनिंदर ग्रोवर , डॉ पल्लवी पंडित के अलावा सभी विभागों के मुखी और अध्यापक मौजूद थे।