होशियारपुर। आम आदमी पार्टी की तरफ से संदीप सैनी को पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया। पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ ही नाते रिश्तेदार बधाइयां देने के लिए संदीप सैनी के घर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर सुबह से उनके घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहाइस मौके पर संदीप सैनी ने कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी व लग्न के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व समूह लीडरशिप का तह दिल से धन्यवाद किया