होशियारपुर की रुशल शर्मा ने जीता मिसेज रिपब्लिक ऑफ इंडिया का खिताब

0
1647

होशियारपुर । कहते है कि थम सी जाती है जिंदगी लाल जोड़ा पहनते ही, लेकिन कुछ खास महिलाएं होती है जो शादी के बाद भी खुद को रुकने नहीं देती हैं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है होशियारपुर की बहादुरपुर की रहने वाली रुशल शर्मा ने। जोकि शादी के बाद भी खुद को निखारना नहीं भुली। जिन्होंने दिल्ली में हुई मिसेज रिपब्लिक ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में खिताब जीतकर पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि रूशल शर्मा ने पहले भी सौदर्य प्रतियोगिता में खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। रुशल ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपनी मां और पति को दिया है। उनका कहना है कि उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला है तभी आज वह इस मुकाब को हासिल कर पाई है। इस मौके पर आयोजित समारोह के मुख्यातिथि राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के विरिष्ठ नेता राजमणि पटेल, तिब्बती सांसद के पूर्व डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here