होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में पहला “रयात बाहरा – मिस्टर इंडिया 2025” बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न भार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी फिटनेस और शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शमा रोशन करके की गई। इस अवसर पर विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंदर मोहन ने विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक जिंपा ने कहा कि रयात बाहरा ने पहला “रयात बाहरा – मिस्टर इंडिया 2025” बॉडीबिल्डिंग मुकाबला आयोजित कर युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति प्रेरित करने की शानदार पहल की है।
इस संबंध में कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि रयात बाहरा ग्रुप युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन करवाता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे। बीफिट बॉस के एमडी फनिंदर भट्टी ने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे उन्हें नशे से दूर रहने और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
प्रतियोगिता में विजेताओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जगजीत जैकी को विजेता घोषित किया गया और उन्हें “रयात बाहरा – मिस्टर इंडिया 2025” के खिताब से नवाजा गया। इसी तरह, अमन बिल्ला को “रयात बाहरा – मिस्टर होशियारपुर 2025” का खिताब दिया गया, जबकि वीमेन बिकनी शो में प्रीति अरोड़ा को विजेता घोषित किया गया। विजेता को ट्रॉफी के साथ 51,000 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया, जबकि अन्य विजेताओं को कुल 6 लाख रुपये के इनाम दिए गए।
मुख्य अतिथियों ने युवाओं को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस दौरान रमनदीप और सहजप्रीत ने मंच संचालक की भूमिका को बखूवी से निभाया। इस मौके पर कुलदीप राणा, हरिंदर जसवाल, गुरप्रीत बेदी मनमीत सिंह, सब-इंस्पेक्टर सुभाष भगत (ट्रैफिक इंचार्ज), मनमोहन भट्टी, राघव शर्मा, गुरप्रीत सिंह, रोहित भाला, कर्ण नरूला, मानव शर्मा, सयम अरोड़ा के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।