होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप ने छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए नए वर्ष में कई नए कोर्सिस शुरू करने की घोषणा की है। इन कोर्सिस से छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट और बड़े अवसर मिलेंगे। ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने एजुकेशन सिटी में आयोजित नए वर्ष के कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी।
गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि रयात बाहरा ग्रुप अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक उद्योग कौशल का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सहयोग से अत्याधुनिक पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं, जिनसे छात्रों को देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में आकर्षक वेतन पैकेज मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रयात बाहरा यूनिवर्सिटी और बाहरा यूनिवर्सिटी ने देश के शीर्ष रैंकिंग विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाई है।
उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने की आवश्यकता है। विशेषकर उन्होंने शिक्षा के इंडस्ट्री ओरिएंटेड पहलुओं को अहम बताया, जो छात्रों को वर्तमान औद्योगिक मांगों के अनुरूप तैयार करने में सहायक होंगे।
इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने स्टाफ को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले वर्ष सभी विभागों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे नतीजों में उल्लेखनीय सुधार हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए वर्ष में भी सभी विभाग उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. मनिंदर सिंह ग्रोवर, डॉ. हरदीप सिंह, डॉ. कुलदीप वालिया, डॉ. सुखमीत बेदी, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. अमित शर्मा, हरिंदर जस्वाल, गुरप्रीत बेदी, सीवी जोशी, कुलदीप राणा सहित कैंपस का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।