रयात बाहरा ग्रुप और आईबीएम का 23 को होगा समझौता

0
87

होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप और आईबीएम के बीच 23 जनवरी को एक ऐतिहासिक समझौता होने जा रहा है। इस मौके पर जानकारी साझा करते हुए कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंदर मोहन ने बताया कि आईबीएम तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित और अग्रणी नाम है। यह पहली बार है जब आईबीएम किसी कॉलेज के साथ साझेदारी कर रहा है, क्योंकि इससे पहले यह कंपनी केवल यूनिवर्सिटी के साथ ही करार करती थी।

उन्होनों बताया कि यह समझौता इंजीनियरिंग के छात्रों को आधुनिक तकनीकी कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इससे छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here