रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज को आईबीएम् स्किल्सबिल्ड ट्रेनिंग सेंटर चुना गया

0
262

होशियारपुर : रयात बाहरा ग्रुप छात्रों को नई स्किल्स सीखने के साथ-साथ उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतरीन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। स्किल डिवेलपमेंट मिशन के तहत रयात बाहरा कॉलेज ऑफ इंजनीयरिंग एंड नैनो टेक्नोलॉजी, होशियारपुर को आईबीएम स्किल बिल्ड और सीएसआर बॉक्स ट्रेनिंग सेंटर चुना गया है। खास बात यह है कि होशियारपुर में यह अकेला ऐसा कॉलेज है जोकि ऐसी सुविधाएं दे रहा है।

इस सम्बन्ध में इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन और प्लेटफॉर्म वॉकथ्रू सेशन का आयोजित किया गया जिसमें आईबीएम और पीएसडीएम की टीमों ने कैंपस का दौरा किया। इस मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर प्रिंसीपल, डॉ एच.पी.एस धामी ने सेशन की शुरुआत करते हुए दोनों टीमों का स्वागत किया। इस मौके डॉ धामी ने बताया कि यह अवसर रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों को मुफ्त में प्रदान किया जायेगा और यह उन्हें अपने कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा ताकि वे अच्छी नौकरी हासिल कर सकें। इस अवसर पर रोहित राजपूत (सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट – सीएसआर बॉक्स ) इस सेशन के मुख्य मेहमान थे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्किल्स बिल्ड आईबीएम का एक सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) इनिशिएटिव है जोकि बिना किसी पैसे के खर्च किए डिजिटल तरीके से सीखने में मदद करता है और इस डिजिटल प्लेटफोर्म को स्मार्टफोन से भी एक्सैस किया जा सकता है।

राजपूत ने बताया कि इसे खास तौर पर 18 वर्ष से अधिक आयू के छात्रों को नौकरी पाने में मदद करने के लिए ही बनाया गया है। यह प्लैटफोर्म स्किल बिल्ड के जरिए 7500+ एक्टिविटीज़ मुहैया करवाता है। इन कोर्सिस के समाप्त होने पर छात्र आईबीएम प्रमाणित बैज हासिल कर सकते हैं और इन्हें अपने सीवी के जरिए लिंकडिन पर भी शेयर कर सकते हैं। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने कॉलेज के प्रिंसिपल और विभाग के सभी अध्यपकों को बधाई दी। इस मौके कॉलेज के डीन प्रो मोनिका ठाकुर , पीएसडीएम होशियारपुर टीम के मोहिंदर राणा , रमन कुमार के अलावा सभी प्रभारियों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here