होशियारपुर। रयात बाहरा फाम्रेसी कॉलेज के पांच छात्रों ने ग्रैजूएट फाम्रेसी एप्टीट्यूट टेस्ट (जीपैट) 2019 में सफलता हासिल कर कालेज के साथ-साथ संस्था का नाम भी रौशन किया । इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि जीपैट की परीक्षा भारत सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा 27व 28 जनवरी 2019 को आयोजित की गई । उन्होनों ने कहा कि चयनित विद्यार्थियों को पोस्ट गै्रजूएट करने के लिए ऑल इंडिया कौंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा हर महीने 12 हजार 400 रुपए प्रति माह छात्रवृति के रुप में दो वर्ष के लिए दी जाती है । चुने गए विद्यार्थियों में संजय लंब (154 रैंक) , काजल(रैंक 1033), गुरलीन कौर (रैंक 1560), रीतिका (रैंक 8978), मनजीत कौर (रैंक 8978) शामिल है ।
इस सबंध में प्रो. मनोज कटुयाल ने बताया कि इस टैस्ट को पास करने के बाद छात्रों को पीएचडी में पंजीकृत होने के लिए पुन. टैस्ट देने की आवश्यकता नहीं होती । उन्होनें कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की रैकिंग होने के कारण छात्रों को प्लेसमैंट , रिसर्च लैब , उच्च शिक्षा आदि में पहल दी जाती है । रयात बाहरा ग्रुप जीपैट के लिए अपने छात्रों को माहिर अध्यापकों द्वारा तैयार करता है ताकि अधिक से अधिक से छात्र जीपैट की परीक्षा में सफलता हासिल कर सके । इस वर्ष 40 हजार 649 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस सफलता पर रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने छात्रों को सम्मानित किया