पंजाब: बारिश में भी धरने पर बैठे किसान

0
179

संगरूर: भारतीय किसान यूनियन (एकता-उगराहां) की ओर से यहां पंजाब तथा केन्द्र सरकार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन समय का पक्का मोर्चा हट-हटकर हो रही बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की कोठी के सामने पटियाला रोड पर दूसरे दिन भी जारी रहा। इसमें और भी भारी संख्या में सैंकड़ों महिलाओं समेत पंजाब भर से हजारों किसान-मजदूर नौजवान शामिल हुए। सड़क के दोनों तरफ ट्रैक्टर-ट्रालियां तथा अन्य व्हीकल बहुत दूर-दूर तक खड़े थे तथा जगह-जगह लंगर वितरित किए जा रहे थे।

स्टेज के आसपास नरेन्द्र मोदी तथा विश्व व्यापार संस्था समेत विश्व बैंक का पुतला भी खड़ा था। संबोधित करते प्रदेशाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह उगराहां ने बताया कि यह मोर्चा गत वर्ष या इस बार गुलाबी सुंडी तथा नकली कीटनाशकों से, ओलावृष्टि/भारी बारिश या वायरल रोग से कई जिलों में तबाह हुए नरमे तथा अन्य फसलों समेत प्रभावित मकानों का पूरा-पूरा मुआवजा काश्तकार किसानों पर खेत मजदूरों में तुरंत बंटाने के लिए, धरती निचले तथा दरियाई पानियों की मालिकी साम्राज्य कार्पोरेटों को सौंपने वाली संसार बैंक की जल नीति समेत दौधर जैसे निजी जल-सोध प्रोजैक्ट रद्द करवाकर सरकारी जल सप्लाई स्कीम पहले की तरह जारी रखवाने के लिए, जीरा नजदीक प्रदूषण का गढ़ बनी हुई शराब फैक्टरी को तुरंत बंद करवाने के लिए, लुधियाना में से गुजरते बुड्ढे नाले के पानी का प्रदूषण तथा ट्राईडैंट फैक्टरी द्वारा सेमनाले तथा धरती के निचले पानी का प्रदूषण तुरंत रोकने के लिए, भारत माला हाईवे प्रोजैक्ट के लिए नाममात्र मुआवजा जारी करके जमीनों पर पुलिस के जोर कब्जे रोकने के लिए, अपनी जमीन को स्तर/नीची करने का अधिकार छीनने वाला माइनिंग कानून रद्द करवाने के लिए, एम.एस.पी. तथा हर किसान के पूरे धान की खरीद बिना शर्त करवाने के लिए, बिना जलाए पराली संभालने के लिए 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिलाएं या फिर मजबूरीवश पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती बंद की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here