पंजाबः कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सोनिया को चिट्ठी लिखकर बयां किया दर्द, बनाई नई पार्टी

0
421

चंडीगढ़। तेजपाल। पंजाब की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर औपचारिक तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वह पहले ही साफ कर चुके थे कि साल 2022 में वह अपनी पार्टी बनाकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनकी नई पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ होगा। उन्होंने खुद इसकी घोषणा की है।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू से मतभेदों के बाद कैप्टन अमरिंदर ने सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया था। इस्तीफे के बाद कैप्टन का कहना था कि वह अपमानित महसूस करते हैं।
हालांकि बाद में नवजोत सिंह सिद्धू ने भी 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आलाकमान से बात के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था। वहीं कैप्टन अमरिंदर ने सोनिया को जो पत्र लिखा है, उसमें नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिद्धू केवल इसलिए प्रसिद्ध हुए क्योंकि उन्होंने मुझे और मेरी सरकार को गाली दी। उन्हें राहुल और प्रियंका का संरक्षण मिला। आपने इस सज्जन की चालबाजी से आंखें मूंदने का फैसला किया, जिसे हरीश रावत द्वारा सहायता दी गई और उकसाया गया था। ये शायद सबसे संदिग्ध व्यक्ति है।

कैप्टन की पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या होगा?

अमरिंदर ने नई पार्टी के नाम का तो खुलासा कर दिया लेकिन अभी इसका पंजीकरण चुनाव आयोग के पास अनुमोदन के लिए लंबित है। अमरिंदर का कहना है कि पंजीकरण के लिए उनके वकीलों की टीम काम कर रही है और चुनाव आयोग को नई पार्टी के नाम से कोई दिक्कत नहीं है।

कैप्टन के मुताबिक, अभी चुनाव चिन्ह को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है। चुनाव आयोग ने चुनने के लिए उन्हें 3 चुनाव चिन्ह दिए हैं और 3 चुनाव चिन्ह पार्टी ने प्रस्तावित किए हैं, इनमें से किसी एक पर सहमति बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here