जनरेटर के सहारे चला कामकाज बरनाला में बिजली बिल न भरने पर पावरकाम ने काटा सेवा व फर्द केंद्र का कनेक्शन

0
664

बरनाला : जिला प्रबंधकीय परिसर में बने सेवा केंद्र व फर्द केंद्र में बिजली का बिल न भरने पर बिजली विभााग द्वारा सेवा केंद्र को नोटिस जारी करते हुए वीरवार को उनका कनेक्शन काट दिया था। जिसके चलते अब सेवा केंद्र व फर्द केंद्र अधिकारियों द्वारा पूरा दिन अपना कामकाज जनरेटर चलाकर ही करना पड़ रहा है। पावरकाम विभाग द्वारा एसएसपी दफ्तर, बीडीपीओ दफ्तर, वाटर सप्लाई विभाग व सिविल अस्पताल बरनाला को भी बकाया बिल भरने के लिए नोटिस निकाला गया है।

पावरकाम देहाती बरनाला द्वारा डीसी कांप्लेक्स में स्थित सेवा केंद्र व फर्द केंद्र का हजारों रुपये का बकाया बिजली बिल न भरने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया था। सेवा केंद्र व फर्द केंद्र में बेशक लोगों को किसी तरह की समस्या पेश नहीं आई परंतु सेवा केंद्र व फर्द केंद्र द्वारा समय पर बिजली का बिल न भरना सवाल पैदा करता है।

बिजली विभाग द्वारा जहां विभिन्न विभागों को बकाया बिल भरने संबंधी नोटिस निकाले गए हैं वहीं सबसे अधिक बिजली का बिल वाटर वर्कस विभाग का बकाया है। वाटर वर्कस विभाग की तरफ बिजली विभाग का चार करोड़ रुपये का बिल बकाया है। जल्द से जल्द बकाया बिल अदा किए जाएं यदि ऐसा न हुआ तो विभागों द्वारा अपनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सेवा केंद्र व फर्द केंद्र का सवा तीन लाख रुपये के करीब बिजली बिल बकाया है। जिसके चलने उन्होंने बिजली का कनेक्शन काटा है। उन्हाेंने कहा कि सेवा केंद्र के अधिकारियों से बातचीत चल रही है।

चन्नी सरकार ने बिल किए थे माफ: एसडीओ

इस संबंधी जब वाटर वर्कस विभाग के एसडीओ राजिंदर गर्ग से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विगत चन्नी सरकार द्वारा विभाग के सभी बकाया बिल माफ कर दिए गए थे। यदि कोई बकाया पेंडिंग है तो विभाग से बातचीत करके मामले का हल किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here