सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में धन्वंतरी जयंती पर पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए

0
463

होशियारपुर :सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा के मार्गदर्शन में धन्वंतरी जयंती के अवसर पर बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए | इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि इस बार मिनिस्ट्री ऑफ आयुष द्वारा आयुर्वेदिक दिवस आयुर्वेदा फॉर पोषण के रूप में मनाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि भगवान धनवंतरी जी ने आयुर्वेद के रूप में हमें ऐसा विज्ञान दिया है जिसके सहारे हम जटिल से जटिल बीमारी पर भी काबू पा सकते हैं | उन्होंने कहा कि जहां पर दूसरी पद्धतियों के हाथ खड़े हो जाते हैं वहां पर भी आयुर्वेद बीमारी को जड़ से मिटाने की क्षमता रखता है | उन्होंने कहा कि हमें छोटे बच्चों की बीमारियों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि उनमें बीमारियों से लड़ने की क्षमता ज्यादा हो सके तथा आगे चलकर निरोग जीवन जी सके | उन्होंने कहा कि परहेज हमेशा ही दवाई के मुकाबले ज्यादा कारगर असर करता है | इसलिए हमें अपने खानपान की तरफ विशेष ध्यान रखना चाहिए | पोस्टर मेकिंग मुकाबले में फिजा ठाकुर पहले, अंशिका दूसरे तथा स्वीकृति तीसरे स्थान पर रही | जसप्रीत कौर, रितु वर्मा तथा हरदीप कौर ने निर्णायक की भूमिका बखूबी निभाई | इस मौके पर लेक्चरर अशोक कालिया, राजीव भारद्वाज ,अंकुर शर्मा, सुखवंत सिंह ,संजीव शर्मा, रजत शर्मा ,अवतार सिंह, तेजिंदर सिंह, बलवीर सिंह ,रितु वर्मा ,जसप्रीत कौर, मनजिंदर कौर, हरदीप कौर तथा मुकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे | फोटो कैप्शन: पोस्टर मेकिंग मुकाबले में भाग लेने वाले विद्यार्थी स्कूल स्टाफ के साथ |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here