पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और शगुन स्कीम 31 मार्च तक लागू हो जायेगी – बलजीत कौर

0
445
चंडीगढ़ : तेजपाल :पंजाब के सामाजिक न्याय और अधिकारिता, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सिविल सचिवालय में अपना पद संभालते हुये महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित कानूनों को बेहतर ढंग से लागू करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
इस मौके पर डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और शगुन स्कीम 31 मार्च तक लागू हो जायेगी क्योंकि लाभार्थियों को इसकी सख़्त ज़रूरत है। अपनी प्राथमिकताओं पर ज़ोर देते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा लड़कियों के सशक्तिकरण की कुंजी है और वह इस मंतव्य के लिए वचनबद्ध रहेंगे। महिलाओं को वित्तीय सहायता देने सम्बन्धी चुनावी वादे के बारे बात करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने हर चुनावी वायदे को पूरी तरह लागू करेगी।
महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी कानूनों को लागू करने में कमियों की बात करते हुये डॉ. कौर, जिनको रसालों में सामाजिक मुद्दों पर लिखने और कविताएं लिखने का शौंक है, ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी कानून तो हैं परन्तु इनको लागू करने की समस्या है। उन्होंने कहा कि वह इन कानूनों के बीच की हर कमी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह लड़कियों की शिक्षा के लिए ढांचे को और मज़बूत करने के लिए योजना बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हिंसा का सामना कर रही महिलाओं को पनाह और अन्य सहूलतें प्रदान करने के लिए हर जिले में वन स्टाप सखी केन्द्रों को मज़बूत करने के लिए भी कहा।
जि़क्रयोग्य है कि डॉ. बलजीत कौर आँखों के सर्जन हैं और हाल ही में हुये पंजाब विधान सभा मतदान में मलोट विधान सभा हलके से चुने गए। वह मुक्तसर के सरकारी सिविल अस्पताल में आँखों के सर्जन के तौर पर सेवाएं निभा रहे थे। 46 वर्षीय आँखों के डाक्टर ने अपना पहला चुनाव लडऩे के लिए समय से पहले सेवामुक्ति ले ली।
डॉ. बलजीत कौर प्रो. साधु सिंह की बेटी है, जो कि 2014 से 2019 तक फरीदकोट से ’आप’ के संसद मैंबर थे। मुक्तसर जिले में अपनी तैनाती के दौरान डॉ. बलजीत कौर अपने काम के लिए एक जाना पहचाना चेहरा बन गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here