आढ़ती के घर पुलिस ने की रेड, हजारों की तादाद में धान और गेहूं की बोरियां बरामद

0
243

बटाला: विगत देर रात्रि सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक के निकटवर्ती गांव निकोसरां में डी.एफ.एस.ओ. गुरदासपुर सुखविन्द्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गुरदासपुर कंवलजीत सिंह, डी.एम. कुलजीत सिंह व नायब तहसीलदार डेरा बाबा नानक संजीव कुमार द्वारा संयुक्त तौर पर एक आढ़ती के गोदाम में छापा मारा गया। छापेमारी दौरान गोदाम में रखी साढ़े 19 हजार के करीब गेहूं और 10 हजार के करीब धान की बोरियां बरामद की गईं।

उक्त प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव निक्कोसरां में एक आढ़ती द्वारा अपने घर गेहूं का भंडार संभाला हुआ है। इसके चलते उनके द्वारा पुलिस पार्टी के सहित उक्त आढ़ती के घर में बने गोदाम में रेड की गई। उन्होंने कहा कि इस चैकिंग दौरान करीब साढे 19 हजार गेहूं की बोरियां और करीब 10 हजार धान की बोरियां गोदाम में पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंधी विभिन्न विभागों द्वारा इसकी जांच-पड़ताल की जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार रिपोर्ट बनाकर जिलाधीश को भेजी जाएगी।

उसने बताया कि उसकी अपनी मालकी जमीन 100 एकड़ है और करीब 400 एकड़ जमीन उसने ठेके पर ली हुई है। उसने अपने खेत में बैस्ट सीड कम्पनी द्वारा बीज लेकर बिजाई की थी और उस फसल को काट कर उसने अपने घर में स्टॉक किया हुआ है। उसने कहा कि जमींदार को अधिकार है कि वह अपना माल स्टॉक कर सकता है और विभाग के अधिकारियों ने उससे जमींदार कार्ड मांगा था जो उसके द्वारा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here