नशे के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, पंजाब के इस जिले में की रेड

0
193

पठानकोट: पठानकोट में नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है और जगह-जगह रेड जारी है। कई इलाकों में शराब तस्करों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अब तक 100 से ज्यादा अवैध शराब पेटियां जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त शराब तस्कर की एक कोठी को भी सील किया गया है और एक तस्कर की संपत्ति को अटैच किया गया है। बता दें कि पठानकोट के ढाकी इलाके में इस समय रेड जारी है। बता दें कि गत दिन पुलिस का भारी दल बठिंडा पहुंचा था और बठिंडा के कई गांवों में छापेमारी की गई थी । नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने कई घरों की तलाशी भी ली। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया।

जिक्रयोग्य है कि गत दिनों ई.डी. द्वारा पंजाब के लुधियाना, फरीदकोट में भी रेड की गई है। इससे पहले अकाली विधायक के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के फरीदकोट स्थित घर ई.डी. ने छापेमारी की थी। सूत्रों का कहना है कि आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले के चलते कई कंपनिया भी ई.डी. के निशाने पर हैं। बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी विजिलेंस की रडार पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here