लोगों के लिए मुसीबत बने भिखारियों पर चला पुलिस का डंडा

0
387

लुधियाना : शहर के चौक चौराहों व धार्मिक स्थलों पर आम शहरवासियों के लिए मुसीबत बन चुके भिखारियों पर हरकत में आई पुलिस ने डंडा चला दिया। उस दौरान न केवल उन्हें खदेड़ा गया, बल्कि हाथ आए 9 भिखारियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। थाना डिवीजन नंबर 8 में उनके खिलाफ धारा 4 द पंजाब प्रिवेंशन आफ बैगरी एक्ट 283 आईपीसी के तहत 3 केस दर्ज किए गए हैं।

पहले मामले में पुलिस ने फव्वारा चौक में दबिश देकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया। एएसआई सुदर्शन कुमार ने बताया कि उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के गांव पनेरी निवासी शिव विलास, शिमला पुरी के बसंत नगर निवासी शुभम तथा फतेहगढ़ माेहल्ला निवासी बंटी के रूप में हुई। दूसरे मामले में पुलिस ने दुर्गा माता मंदिर के पास दबिश देकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

एसआइ जनक राज ने बताया कि उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के मुगल सराय स्थित सीडी लोको रेलवे कालोनी निवासी डेविड, राजस्थान के गांव हीरिया खड़ी रामराज मंडी निवासी देवी लाल तथा बिहार के रांची निवासी महिंदर प्रसाद के रूप में हुई। तीसरे मामले में पुलिस ने गर्वनमेंट कालेज रोड पर दबिश देकर तीन लाेगों को गिरफ्तार किया। एएसआई प्रेम चंद ने बताया कि उनकी पहचान घुमार मंडी के आरती चौक निवासी सुनील कुमार, बाबू लाल तथा अनिल कुमार के रूप में हुई।

थाना प्रभारी कंवलजीत सिंह ने बताया कि भिखारियों की वजह से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आ रही थी। बल्कि हर समय किसी हादसे का डर बना रहता है। आम लोग उनसे बेहद परेशान थे कि कार खड़ी होते ही वो आकर खड़े हो जाते थे। उनकी तरफ न देखाे तो कार का शीशा खटखटाने लगते। इससे पहले पुलिस ने जब भी भिखारियों को पकड़ कर बाहर छोड़ कर आती थी, वो एकाध दिन में फिर से वापस आ जाते थे। इस लिए ऐसी कार्रवाई करनी बेहद जरूरी थी, जिससे दूसरे भिखारियों के पास भी मैसेज चला जाए। आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here