पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंधित पदार्थो की तस्करी के मामले में छह लोगों को किया गिरफ्तार

0
325

मोगा : जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में प्रतिबंधित पदार्थो के साथ छह गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। पहले मामले में थाना कोट ईसे खां के सहायक थानेदार सुखविदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ कस्बा में गश्त कर रहे थे तो सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो ग्राम हेरोइन तथा 100 प्रतिबंधित गोलियों समेत सुखबीर सिंह उर्फ सुखा निवासी कोट इसे खां को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है।

इसी तरह थाना मैहना में शिकायकत दर्ज करवाते हुए एंटी नारकोटिक्स ड्रग सेल में तैनात सहायक थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि वह गांव तलवंडी भंगेरिया में गश्त कर रहे थे, तभी पल्सर मोटरसाइकिल पीबी 29 डब्ल्यू 8072 पर सवार जगरूप सिंह को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है। इसके अलावा थाना सिटी वन में तैनात सहायक थानेदार लखविदर सिंह बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ दिल्ली कालोनी में गश्त कर रहे थे, उन्हें गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर आठ ग्राम हेरोइन समेत सुखजीत सिंह उर्फ भोला निवासी लोहगढ़ को गिरफ्तार किया है ।

इधर, थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार जगदेव सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत गांव बुट्टर कला में गश्त कर रहे थे, उन्हें गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर 24 बोतल अवैध शराब समेत हरप्रीत सिंह निवासी बुटटर कलां को गिरफ्तार करके एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। इसी तरह थाना बाघापुराना में तैनात सहायक थानेदार बूटा सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव माहला कलां में गश्त कर रहे थे तो सूचना पर एक घर में छापामारी कर 25 लीटर लाहन बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here