31 मई काे पंजाब में अब हर सोमवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

0
271

लुधियाना : पंजाब के पेट्रोल पंप डीलर्स की ओर से सप्ताह में एक दिन अवकाश करने को लेकर फैसला लिया गया है। इस संबंध में राज्य के पेट्रोलियम डीलर कारोबारियों की बैठक जारी है। इस दाैरान सर्वसम्मति से फैसला किया गया है कि खर्चों के बोझ को कम करने के लिए अब सप्ताह में एक दिन अवकाश किया जाएगा। इस प्रक्रिया को एक जून से लागू कर दिया जाएगा।

अधिकतर सदस्यों ने सोमवार को अवकाश किए जाने पर समर्थन दिया है। इस संबंध में अभी चर्चा का दौर जारी है और बैठक के समाप्त होने के बाद ही इस पर पूर्ण फैसला किया जाएगा। पंजाब पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह दोआबा ने कहा कि पिछले लंबे समय से पेट्रोल पंप डीलर कमीशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं

काराेबारी और कड़े फैसले लेने काे तैयार

कारोबारियों ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का हल ना हुआ तो आने वाले समय में हमें ऐसे और कड़े फैसले लेने पड़ेंगे। गाैरतलब है कि पिछले कुछ समय से पेट्राेल-डीजल के दामाें में उतार चढ़ाव के चलते भी डीलराें काे खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here