पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर, लगातार 19वें दिन राहत; देखें आज का रेट

0
281

रांची : भारतीय तेल कंपनियों ने आज यानि सोमवार, 25 अप्रैल को भी अन्य दिनों की तरह पेट्रोल-डीजल के मूल्य जारी कर दिए हैं। आज लगातार 19वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के मूल्य को यथावत रखा गया है। इससे आम लोगों को आज भी राहत मिली है। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसीएल) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची में आज भी पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है।

आखिरी बार भारतीय तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 82 और 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी। उसके बाद 7 अप्रैल से इनके रेट स्थिर हैं। हालांकि बीते 17 दिनों से पेट्रोल-डीजल के भाव भले ही स्थिर हैं। लेकिन इनकी कीमतें उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। इस वजह से बाजार में महंगाई भी चरम पर है। आपको बता दें कि मार्च में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद 137 दिन के अंतराल पर 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। अब तक पेट्रो उत्पाद के रेट में 10 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here