सियासत में आकर अपने कारोबार चमकाने वालों को लोग राजनीति से दूर करे-वरिंदर परहार

0
271

होशियारपुर। जो लोग अपना और अपने परिवारों का निजी विकास करने के लिए राजनीति में आए हुए हैं उनको राजनीति से दूर करने का समय आ चुका है और लोगों को चाहिए कि ऐसे नेताओं को ही कामयाब करे जिनके लिए राजनीति व्यापार नहीं बल्कि सेवा का माधयम है, यह प्रगटावा विधान सभा हलका होशियारपुर से बसपा -अकाली दल गठजोड के सांझे उममीदवार स. वरिंदर सिंह परहार की तरफ से पिप्लावाला में डोर-टू -डोर पहुँचकर लोगों की मुश्किलें सुनने के उपरांत किया गया और साथ ही लोगों से अपील की कि करोना से बचाव के लिए सेहत विभाग की तरफ से जारी हिदायतों की पालना की जाए। वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि पिछले समय दौरान ऐसे लोग राजनीति में प्रवेश कर गए जिनका मकसद सत्ता की प्राप्ति करके अपने कारोबार बढाने का है और पैसो के जोर पर ऐसे कई लोग कामयाब भी हो गए और कामयाबी मिलने उपरांत नेता बने इन लोगों ने उन लोगों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया जिन्होंने इनको वोट डालकर कामयाब किया था और अब लोगों को चाहिए कि ऐसे नेताओं को अपनी वोट की चोट के साथ राजनीति से दूर करे। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही मकसद है और वह समाज सेवा है और राजनीति में आकर समाज सेवा के दायरे को ओर बढ़ाया जाएगा और सरकार की तरफ से दीं जाने वाली सहूलतों को जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुँचाया जाएगा। वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि बसपा -अकाली दल गठजोड की सरकार ही पंजाब और पंजाबियों की भलाई कर सकती है क्योंकि दूसरी पार्टियोँ को पंजाब का दर्द नहीं है, उन्होंने कहा कि मौजूदा समय जहाँ आम आदमी पार्टी की लीडरशिप टिकटें बेचने के दोशों के नीचे दबी पड़ी है वहाँ ही पिछले पाँच सालों दौरान सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस इस समय खानाजंगी की शिकार है जिससे पंजाब के भले की कभी भी आशा नहीं की जा सकती। वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि बसपा -अकाली दल की सरकार राज नहीं सेवा के नारे को ओर मजबूत करेगी और आने वाले समय में लोगों को सरकार के पास नहीं आना पड़ेगा बल्कि सरकार लोगों के दरवाजे पर पहुँचकर सहूलतें देगी। इस मौके पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह पिप्लावाला, पूर्व पार्षद बिकरमजीत सिंह कलसी, पूर्व पार्षद नरिंदर सिंह, पुर्व पार्षद संतोख सिंह औजला, चरनजीत सिंह, बिंदर सरोआ, ज्योति, डा.सुच्चा सिंह हीर, तीर्थ सिंह आदि भी मौजूद थे।
कैप्शन -पिप्लावाला में लोगों के साथ मुलाकात करने के समय वरिंदर सिंह परहार, प्रेम सिंह पिप्लावाला और अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here