पाकिस्‍तानी पत्रकार अरूसा आलम बोलीं- मैं पंजाब कांग्रेस के नेताओं से निराश, अब नहीं आऊंगी भारत

0
386

होशियारपुर। न्यूज़ डेस्क। पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और कांग्रेस नेताओं में तनातनी के बीच फंसी पाकिस्तान (Pakistan) की पत्रकार अरूसा आलम (Aroosa Alam) ने मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा है कि वह पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नेताओं से बेहद निराश हैं और कभी वापस भारत नहीं आएंगी क्योंकि वह दुखी हैं.

पिछले हफ्ते पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ अरूसा आलम के कथित लिंक की जांच की जाएगी. अमरिंदर सिंह ने इस मामले में पलटवार किया था और उनकी ओर से उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्स में कहा था कि आलम भारत सरकार की उचित मंजूरी के साथ 16 साल से आ रही थीं.

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अरूसा आलम ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वे इतना नीचे गिर सकते हैं. सुखजिंदर रंधावा, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू लकड़बग्घा हैं. वे कैप्टन को शर्मिंदा करने के लिए मेरा इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वे इतने दिवालिया हैं कि उन्हें अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए मुझे बुलाना पड़ रहा है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here