सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार ही कर सकती है-संदीप सैनी

0
457

होशियारपुर। व्यापार विंग के नवनियुक्त शहरी अध्यक्ष अजय कुमार की नियुक्ति पर सम्मानित किया गया
आम आदमी पार्टी होशियारपुर की बैठक बुद्धिजीवी विंक के जिला उप प्रमुख अजय वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मैं आयोजित हुई इस अवसर पर पार्टी के राज्य ज्वाइंट सचिव ट्रेड विंग संदीप सैनी विशेष तौर पर शामिल हुए.
बैठक में अपने विचार रखते हुए संदीप सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही मेहनती कार्यकर्ताओं का सम्मान करती आई है और इसी कड़ी के तहत आज व्यापार विंग के शहर अध्यक्ष के तौर पर अजय कुमार की नियुक्ति हुई है जिसके लिए पार्टी हाईकमान के हम सब आभारी हैं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की 2022 में आने वाली सरकार सत्ता के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन भी करेगी उन्होंने कहा कि आज पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार भले ही लोगों को चुनाव नजदीक आने के कारण लुभावने वादे और लुभावनी घोषणाएं कर के गुमराह करने की कोशिश कर रही हो मगर पंजाब की आम जनता पिछले साढे 4 वर्षों के शासन को नहीं भूली है जिसमें क्रोना महामारी होने के बावजूद भी पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जनता की आर्थिक लूट मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी उन्होंने कहा कि आज पंजाब की बदहाली के लिए पंजाब की पिछली एवं मौजूदा सरकारें जिम्मेवार है उन्हें आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आज पंजाब को व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है इसलिए आम जनता 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में लाकर एक नए दौर की शुरुआत शुरू करें ताकि आने वाली पीढ़ियों का उज्जवल भविष्य बन सके.
इस अवसर पर पार्टी के बुद्धिजीवी बिंग के जिला उपप्रधान अजय वर्मा ने कहां की पार्टी की बूथ स्तर पर मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां लगाई जा रही हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से पार्टी को जीत दिलवा सके उन्होंने कहा कि होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र अपनी बदहाली के लिए मौजूदा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री को कोस रहा है उन्होंने कहा कि होशियारपुर में हर कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है जिसके लिए मौजूदा विधायक सीधे तौर पर जिम्मेदार है इस अवसर पर एक्स सर्विसमैन बैंक के जिला सचिव खुशीराम धीमान, युवा नेता तरुण गुप्ता, सुभाष चंद्र तिलक राज संजय राजपुरोहित विजय कुमार तथा अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here