कभी अरूसा का था ऐसा जलवा कि अमरिंदर के बंगले पर उनके पालतू जानवर को भी बाय बोलते थे मंत्री और अफसर

0
395

होशियारपुर। न्यूज़ डेस्क। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इन दिनों अपनी पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूसा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ लिंक होने के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के कुछ नेता भी पूर्व मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कैप्टन की ये दोस्त सालों से उनके घर आती-जाती रहती थीं। यहां तक की अरूसा आलम अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुई थीं।

साल 2005 में जालंधर प्रेस क्लब के उद्घाटन समारोह में पहली बार अरूसा आलम, कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नजर आईं थीं। उस दौरान मीडिया अरूसा के अच्छे लुक्स और अमरिंदर के साथ उनके परियच से काफी प्रभावित थी। ऐसी चर्चा थी कि उस दौरान राज्य सरकार ने चंडीगढ़ में अरूसा के साथ एक प्रेस मीटिंग की थी, जिसमें अरूसा ने अमरिंदर को अपना एक ‘अच्छा दोस्त’ बताया था और भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत की थी।
अमरिंदर सिंह ने अपने इस कार्यकाल के दौरान दो बार पाकिस्तान का दौरा किया था और अपने समकक्ष परवेज इलाही को पंजाब-टू-पंजाब शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था। यहीं से रिश्ते की शुरुआत हुई थी।

प्रेस क्लब में नजर आने के बाद अरूसा अमरिंदर सिंह की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गई थीं। इसी बीच यह अफवाहें भी सामनें आई थीं कि कैप्टन की पत्नी और पटियाला की सांसद परनीत कौर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अरूसा को लेकर शिकायत की है। लगभग एक दशक बाद 2017 में कैप्टन जब सत्ता में वापस लौटे तो अरूसा ने पंजाब में एक बार फिर से उड़ान भरी। लेकिन इस दौरान उन्हें कोई लाइमलाइट नहीं मिली।

2017 में अरूसा अमरिंदर सिंह की जीवनी (इसमें उन्हें समर्पित एक अध्याय) के विमोचन समारोह में उनके साथ नजर आई थीं। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री के रूप में अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी अरूसा वीवीआईपी सीट पर बैठीं थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के नेता और अफसर भी अरूसा से बातचीत करने के लिए लाइन में लगे रहते थे। यहां तक कि अमरिंदर के एक वरिष्ठ सहयोगी ने अरूसा के पैर भी छुए थे।

नाम ना छापने की शर्त पर अरूसा की एक दोस्त ने बताया था कि मुख्यमंत्री के आवास पर रात्रिभोज की बैठकों के बाद, मंत्री और अधिकारी न केवल अरूसा को गुडनाइट कहते थे बल्कि उनके पालतू शिह त्जु को बाय भी कहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here