अब इंस्पेक्टर को मिली गैंगस्टर के नाम से धमकी पंजाब में दहशत का माहौल

0
194

चंडीगढ़ः पंजाब में गैंगस्टरों के नाम पर आ रही धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। पंजाब में व्यापारी, राजनीतिज्ञ और अन्य कई अधिकरी भी ऐसी धमकियों का शिकार हो चुके हैं। गैंगस्टरों के नाम पर आ रहे धमकी भरे फोनों द्वारा लोगों को डराया, धमकाया जा रहा है और दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मोहाली के एक इंस्पेक्टर को लेकर सामने आया है। जानकारी के अनुसार मोहाली के पुलिस इंस्पेक्टर को एक विक्रम नाम के शख्स का धमकी भरा फोन आया है और अपने आपको गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से संबंधित बताया है। उसने इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी है। इस बीच एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है जिसमें धमकी देता हुआ शख्श कहता है कि उसकी सुपारी ले ली गई है, 4 का काम पहले हो चुका है अब तेरा भी हो जाएगा। इस दौरान इंस्पेक्टर द्वारा धमकी देने वाले शख्स को बड़ी बहादुरी से जवाब दिया, ”जब दिल करे आ जाना, मैं तो पहले ही कफन बांध कर रहता हूं।” उधर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से संबंधित शख्स ने पलट जवाब दिया कि कोई नहीं फिर आपको कफन पहना ही देंगे। गौरतलब है कि जब से सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उसके बाद गैंगस्टरों के नाम पर आ रहे धमकी भरे फोन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। चाहे पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि 90 प्रतिशत फोन फर्जी हैं परंतु फिर भी पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर गहराई से जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here