पंजाब में रात 10 से सुबह 5 बजे तक लगा नाईट कर्फ्यू , बंद रहेंगे स्कूल/कालेज/यूनिवर्सिटी/कोचिंग सेंटर 4 से 15 जनवरी तक के लिए लागू होंगे आदेश

0
933

कपूरथला . गौरव मढ़िया .कोरोना की तीसरी लहर (ओमीक्रोम) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है राज्य में लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके बाद पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। 15 जनवरी तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक यह नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद किए जा रहे हैं। इस बारे में जल्द ही औपचारिक आदेश जारी हो सकते हैं। इस संबंध में पटियाला में हाई लेवल मीटिंग चल रही है।

वहीं, हालात यह हैं कि पटियाला में मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में 100 से ज्यादा डॉक्टर और स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद हॉस्टल खाली करवा दिया गया। करीब 1 हजार स्टूडेंट्स के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। वहीं हालात बिगड़ते देख पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने फिजिकल हियरिंग बंद कर दी है। अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई होगी। फिलहाल यह आदेश 5 से 14 जनवरी तक लागू रहेगा। पंजाब के लिहाज से हालात चिंताजनक हैं, क्योंकि जल्द चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की जा रही हैं। खुद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी रोजाना भीड़ जुटाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here