राज कपूर से शादी के लिए नरगिस ने लिया था कानूनी सहारा, शोमैन की खातिर बेच दी थी अपनी कीमती चीज

0
489

होशियारपुर। फ़िल्मी जगत। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज कपूर और एक्ट्रेस नरगिस ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। नरगिस और राज कपूर अपनी फिल्मों से इतर अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। नरगिस से अफेयर के वक्त राज कपूर भले ही शादी-शुदा थे, लेकिन वह अकसर नरगिस को भी शादी का वादा किया करते थे। वहीं नरगिस भी दिलो-जान से राज कपूर को चाहती थीं। राज कपूर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उनका आरके स्टूडियो खतरे में आ गया था, लेकिन इस दौरान भी नरगिस ने उनकी मदद की थी।

नरगिस से जुड़ी इस बात का खुलासा लेखक मधु जैन ने अपनी किताब ‘फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा’ में किया था। उनके मुताबिक नरगिस ने राज कपूर की फिल्मों में तन और मन लगाने के साथ-साथ अपने पैसे लगाने भी शुरू कर दिये थे। मधु जैन ने अपनी किताब में लिखा, “जब आरके स्टूडियो के पास पैसों की कमी हुई तो नरगिस ने अपने सोने के कड़े बेच डाले थे।”
नरगिस के बारे में बात करते हुए मधु जैन ने किताब में आगे लिखा, “उन्होंने आरके फिल्म्स के कम होते खजाने को भरने के लिए दूसरे प्रोड्यूसर की फिल्मों ‘अदालत’, ‘घर संसार’ और ‘लाजवंती’ में काम किया। नरगिस की इस बात पर खुद राज कपूर ने भी एक बार कहा था, “मेरी बीबी मेरे बच्चों की मां है, लेकिन मेरी फिल्मों की मां तो नरगिस ही है।”
बता दें कि नरगिस, राज कपूर से मोहब्बत करती थीं, ऐसे में वह उनसे शादी भी करना चाहती थीं। खास बात तो यह है कि नरगिस ने राज कपूर संग शादी के बंधन में बंधने के लिए कानूनी सहारा भी लिया था। उन्होंने वकील से मिलकर यह बात जाननी चाही थी कि पहले से ही शादी-शुदा आदमी के साथ शादी के बंधन में कैसे बंधा जा सकता है।

इतना ही नहीं, नरगिस ने राज कपूर से शादी के लिए तत्कालीन गृहमंत्री मोरारजी देसाई से भी सलाह ली थी। इस बात का खुलासा भी खुद मधु जैन ने अपनी किताब में किया था। उन्होंने बताया था कि नरगिस ने मोरारजी देसाई से पूछा था कि वह किस तरह कानूनी रूप से राज कपूर से शादी के बंधन में बंध सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here