मुस्तफा का बयान लोकतंत्र की सरेआम हत्या : अविनाश खन्ना

0
342

होशियारपुर:भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि मलेरकोटला से कांग्रेसी प्रत्याषि मोहम्मद मुस्तफा का हिंदु विरोधी बयान सरेआम लोकतंत्र की हत्या है जिसके लिए मुस्तफा की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए तथा उसको सख्त सजा मिलनी चाहिए।

-कहा, जनता के एक भी वोट का हकदार नहीं मुस्तफा
-खन्ना ने मुस्तफा की तुरंत गिरफ्तारी तथा सजा की उठाई मांग

इस संबंधी खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि कांग्रेसी प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा जो कि विधानसभा चुनावो में मलेरकोटला से कांग्रेसी प्रत्याषि भी हैं द्वारा दिए गए भडक़ाऊ बयान पर एक रोष संदेश जारी करते हुए खन्ना ने कहा कि मुस्तफा द्वारा हिंदुओं के विरुध आपत्तिजनक बयान तथा धमकियां देना कांग्रेस की पंजाब तथा हिंदु विरोधी सोच को दर्शाता है। खन्ना ने कहा कि यदि चुनावों से पहले ही कांग्रेसी प्रत्याषि मुस्तफा पंजाब का माहौल खराब करने वाले बयान दे रहा है तो ऐसे लोग सत्ता मिलने पर क्या करेंगे जो कि इनकी कार्यप्रणाली पर ही प्रश्नचिन्ह है। खन्ना ने कहा कि मुस्तफा जैसे लोग ही अपनी घटिया मानसिकता के चलते अराजकता पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मुस्तफा जैसे लोग जहां अपने शब्दों की मर्यादा का खयाल नहीं रखते तो ऐसे लोग लोकतंत्र की मर्यादाओं का क्या खयाल रखेंगे। श्री खन्ना ने कहा कि अपने दिमाग में समाज के अन्य वर्गों के प्रति इतनी घटिया सोच रखकर संवैधानिक पद हासिल करने के सपने देखने वाला मुस्तफा यह जान ले कि अब जनता उसे अपना एक भी वोट नहीं देगी जो कि उसके लिए उचित सजा होगी। खन्ना ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धु को चाहिए कि मुस्तफा की तुरंत गिरफ्तारी करवाकर उसको सख्त सजा दिलवाएं ताकि मुस्तफा भविष्य में पंजाब में जम्मू कश्मीर वाला माहौल पैदा न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here