होशियारपुर
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न कांग्रेस, न समाजवादी, न राष्ट्रीय जनता दल और न किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से डर या घबराहट होती है। अगर देश के प्रधानमंत्री को किसी से घबराहट होती है तो वह केवल आम आदमी पार्टी से होती है क्योंकि ‘आप’ किसी व्यक्ति विशेष या परिवार विशेष की पार्टी न होकर देश के आम आदमी की आवाज है। यह शब्द ‘आप’ की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि न केवल प्रधानमंत्री मोदी बल्कि पूरी भाजपा की घबराहट इसलिए भी और बढ़ रही है क्योंकि इन्हें मालूम है कि जहां पूरे देशभर में कांग्रेस खातमे की कागार पर है वहीं अब ‘आप’ की ताकत केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं है बल्कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, गोवा, राजस्थान, गुजरात सहित देश के कई राज्यों में आम जनता के पार्टी के साथ जुडऩे से काफी बढ़ गई है। भाजपा आज भी मोदी का विजयी रथ दिल्ली में रोकने के लिए केजरीवाल को कारण समझ रही है। यूं लगता है कि भाजपा के नेताओं ने अभी भी अपनी आंखें मूंद रखी हैं। उन्हें अभी भी यह दिखाई नहीं देता कि देश की आम जनता अब जागरू क होने लगी है व जनता अब यह समझने लगी है कि आज तक विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं ने केवल भ्रष्टाचार की खातिर उन्हें भिन्न भिन्न धर्म व जातियों में बांट रखा था। जनता अब धर्म व जाति की बात न करते हुए केवल अच्छे स्सिटम की बात करना चाहती है।
दिल्ली में सरकार के संसदीय सचिवों का मुद्दा बेवजह उठाने पर भी भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए एडवोकेट नवीन जैरथ ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों जिसमें भाजपा शासित राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात सहित संसदीय सचिवों की नियुक्ति की परंपरा रही है और वह आज भी जारी है। इन राज्यों में तो भाजपा ने संसदीय सचिवों को हर तरह की अतिरिक्त सुविधाएं जिनमें कारें, वेतन, कोठियां आदि शामिल हैं, दे रखी हैं जो कि बिलकुल ही गेर कानूनी है लेकिन भाजपा व मोदी को सिर्फ दिल्ली के ‘आप’ के 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति गैर कानूनी लगती है जबकि वह संसदीय सचिव बिना किसी अतिरिक्त कार, कोठी या वेतन या कोई अन्य सुविधा लेकर लोगों की दिनरात सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार को जहां खुद भी लोकहित में कार्य करने होंगे, वहीं दिल्ली की लोकहितों के लिए कार्य कर रही केजरीवाल सरकार की राह में बेवजह रोड़े अटकाने बंद करने होंगे अन्यथा देश की जनता सब कुछ देख रही है, वह आने वाले चुनावों में भाजपा को धूल चटा देगी। इस बैठक को पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप सैनी, खरैती लाल कतना, एडवोकेट गुरनाम सिंह, नवप्रीत सिंह, विजय कुमार रल्ल, दलजीत कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
फोटो- जनसभा को संबोधित करते हुए ‘आप’ की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ।