मोगा में मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों की पर्ची मांगने पर अधिकारियों से बदसलूकी

0
326

मोगा : पंजाब सरकार ने अवैध खनन पर सख्ती करने का दावा किया है लेकिन अभी तक रेत और मिट्टी का अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। वे खुलेआम अवैध खनन करते हैं और चेकिंग करने पर अधिकारियों के साथ बदसलूकी पर ऊतारू हो जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में थाना सदर पुलिस ने माइनिंग अधिकारी की शिकायत पर मिट्टी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रालियों की पर्ची न दिखाने वाले ट्रैक्टर चालकों पर प्रकरण दर्ज किया है। उन पर खनन अधिकारी के साथ बदतमीजी करने का भी आरोप है।

सहायक थानेदार सुखमंदर सिंह ने बताया कि जिला खनन अधिकारी गुरसिमरन सिंह गिल ने बताया कि वह इंजीनियर जल निकास अधिकारी हलका फिरोजपुर से विजय कुमार गर्ग के साथ डगरू स्थित रेलवे फाटक पर मौजूद थे। इसी दौरान दो ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरकर आ रहे थे। उन्होंने ट्रैक्टर के चालकों से ट्रालियों में भरी हुई मिट्टी की पर्ची या परमिट आदि पेश करने की बात कही तो उक्त लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मौके से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गए। सुखमंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता अधिकारी के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here