माइनिंग माफिया आज भी सांप की तरह सूबे की रेत पर बैठा हुआ -वरिंदर परहार

0
388

होशियारपुर। सूबे के मुखय मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी सस्ती रेत देने के छोशे छोडऩे बंद कर दे क्योंकि माइनिंग माफिया आज भी सूबे की रेत पर साँप की तरह बैठा हुआ है जिस कारण आम लोगों को अब भी महंगे मूल्य में ही रेत खरीदनी पड़ रही है, यह प्रगटावा विधान सभा हलका होशियारपुर से बसपा -अकाली दल गठजोड के सांझे उममीदवार वरिदर सिंह परहार ने तब किया जब मुखय मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी होशियारपुर पहुँचे हुए थे। वरिदर सिंह परहार ने आगे कहा कि सूबे की रेत खड्ढों पर बाहरी सूबों का माइनिंग माफिया कब्जा करके बैठा हुआ है और शरेआम गुंडा टैकस की वसूली की जा रही है और हालात यह हैं कि इस माफिया से पुलिस प्रशाशन के अधिकारी भी खौफ खाते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि माफिया के तार सीधे सरकार के साथ जुड़े हुए हैं इस कारण कोई भी अधिकारी कार्यवाई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ पढ़े लिखे नौजवान रोजगार की माँग को लेकर सडक़ों पर धक्के खा रहे हैं और यदि कई नौजवान अपनी फरियाद लेकर मुखय मंत्री तक पहुँचने की कोशिश करता है तो उसे पुलिस की लाठियों का शिकार होना पड़ता है जब कि दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार यह दावे करती है कि उसने हजारों नौजवानों को रोजग़ार दिया है जो कि सरासर झूठ है। वरिदर सिंह परहार ने कहा कि बसपा -अकाली दल की सरकार बनने पर माइनिंग माफिया को सूबे से बाहर निकाला जाएगा और नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा और साथ ही कांग्रेस के जो विधायक- मंत्री माफिया के साथ जुड़े हुए हैं उनसे हिसाब लिया जाएगा। इस मौके बसपा नेता बिदर सरोआ, अमनदीप सिंह, हरदीप सिंह, चन्नप्रीत चन्नी, ज्योति, तीर्थ सिंह हीर, डाक्टर अनिल कुमार, युधवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।
कैप्शन -पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बसपा नेता वरिदर सिंह परहार और अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here