सरकारी कॉलेज होशियारपुर में एलुमनी एसोसिएशन द्वारा “मिलाप 2025” का भव्य आयोजन

0
80

 

होशियारपुर । सरकारी कॉलेज होशियारपुर में एलुमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित “मिलाप 2025” कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों का भावनात्मक मिलन देखने को मिला। कॉलेज प्रिंसिपल अनीता सागर के नेतृत्व में और एलुमनी इंचार्ज प्रो. हरजिंदर पाल के सहयोग से हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए।

-पूर्व विद्यार्थियों ने साझा की कॉलेज से जुड़ी सुनहरी यादें, सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, जो स्वयं इसी कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी हैं, ने शिरकत की। कॉलेज प्रिंसिपल अनीता सागर और कॉलेज काउंसिल सदस्यों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रिंसिपल सागर ने सभी पूर्व विद्यार्थियों को कॉलेज पधारने और इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांसद चब्बेवाल ने कॉलेज के अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि “ऐसा लग रहा है जैसे आज फिर वही पुराना दौर जीवित हो उठा हो।”

कार्यक्रम में डीएसपी दलजीत सिंह खख, लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. ढिल्लों, सीनेटर संदीप सीकरी, शाईन परमार, अमोलक चंद, एडवोकेट सुनील कुमार, संदीप शर्मा, गुरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, कमलदीप कौर और सीमा जैसे अन्य पूर्व विद्यार्थियों ने भी कॉलेज से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं।

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. नवदीप कौर ने बखूबी निभाया, जबकि प्रो. हरजिंदर अमन द्वारा प्रस्तुत ग़ज़ल ने समां बांध दिया।

कॉलेज काउंसिल के सदस्य वाइस प्रिंसिपल विजय कुमार, प्रो. हरजिंदर सिंह, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. रणजीत कुमार, अन्य स्टाफ सदस्य और लगभग 40 पूर्व विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

समारोह में मौजूद सभी लोगों ने एक बार फिर अपने कॉलेज जीवन को जीया और ऐसा प्रतीत हुआ मानो वक्त वहीं थम गया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here