ट्रैफिक नियमों का पालन करके खुद व दूसरों की जिंदगी को बनाएं सुरक्षित: विजय अरोड़ा

0
402

होशियारपुर । लायसं क्लब विश्वास की तरफ से प्रधान लायन शाखा बग्गा के नेतृत्व में चेयरमैन रोड सेफ्टी लायन विजय अरोड़ा द्वारा ट्रैफिक अवेयरनैस के लिए 25 बोर्ड ट्रैफिक पुलिस को भेंट किए गए, जोकि शहर के अलग-अलग भागों में लगाए जाएंगे। इस मौके पर शाखा बग्गा ने कहा कि दिन-ब-दिन सडक़ों पर बढ़ रही ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए प्रत्येक वाहन चालक का जागरुक होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि लायसं क्लब की तरफ से समय-समय पर जागरुकता मुहिम चलाई जाती है ताकि वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति सुचेत किया जा सके। इस अवसर पर लायन विजय अरोड़ा ने कहा कि सडक़ पर चलते समय अगर हम नियमों का ध्यान रखेंगे तो जहां हम खुद सुरक्षित सफर का आनंद ले पाएंगे वहीं दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा पाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना से हम सडक़ी हादसों को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करें तथा सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना को यकीनी बनाएं। इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन रोहित अग्रवाल व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट तथा कार आदि चलाते समय सीट वैल्ट का प्रयोग जरुर करें। उन्होंने कहा कि क्लब की तरफ से भेंट किए गए यह बोर्ड शहर के अलग-अलग भागों में लगाए जाएंगे ताकि इन्हें पढक़र वाहन चालक व राहगीर ट्रैफिक नियमों के प्रति गंभीर हो सकें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह छोटे बच्चों को वाहन आदि न चलाने दें तथा उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करें ताकि सडक़ पर चलते समय वह सुरक्षित सफर को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना सकें। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज सबइंस्पैक्टर सुरिंदर सिंह ने क्लब की तरफ से किए गए प्रयास की सराहना की और कहा कि अगर इसी प्रकार सभी ट्रैफिक नियमों की पालना को गंभीर होंगे तो सडक़ पर सफर जहां सभी के लिए सुरक्षित बनेगा वहीं ट्रैफिक जाम व रांग पार्किंग आदि की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस हर समय जनता की सेवा को तत्पर रहती है तथा उनका यह प्रयास रहता है कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के कारण किसी को कोई परेशानी न हो तथा नियमों का उलंघन करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाती है। उन्होंने शहर निवसियों से अपील की कि वह शहर में सुचारु ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सहयोग करें। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एएसआई कमलजीत, एएसआई मक्खन लाल, एएसआई राकेश कमार व एएसआई बलविंदर सिंह और तरलोचन सिंह के अलावा क्लब की तरफ से सचिव रोहित अग्रवाल, संजीव अरोड़ा, कोषाध्यक्ष लायन उमेश राणा, हरजीत भाटिया, जोन चेयरमैन दविंदर, पवन विग तथा कुमार गौरव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here